धनबाद/बाघमारा: प्रखण्ड के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रशिक्षकों के रूप में राज्य मनरेगा कोषांग के सदस्य शिव शंकर सिंह, बीडीओ रिंकु कुमारी,बीपीओ लक्ष्मी प्रसाद,दीपक रवानी, भीएलडब्लू प्रेमलता,मुखिया,पंचायत सचिव, रोजगार सेवकों ने इसमें भाग लिया.
पानी बचाने के लिए चला अभियान, मनरेगा कोषांग के सदस्यों ने बढ़- चढ़ कर लिया हिस्सा - ईटीवी झारखंड
बाघमारा प्रखण्ड में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण देने आए प्रशिक्षकों ने लोगो को जल शक्ति अभियान के बारे में जानकारी दी.
प्रशिक्षण देने आए प्रशिक्षकों ने उपस्थित सभी लोगो को जल शक्ति अभियान के बारे में विस्तार से बताया. जल शक्ति अभियान के तहत जो भी योजनाए है उसे किस प्रकार धरातल पर उतारा जाए. उन्होने प्रोजेक्टर के माध्यम से योजनाओं की रूप रेखा को दर्शाते हुए उसे पूरा करने प्रस्ताव रखा.
जल संरक्षण हमारी जिम्मेदारी
प्रशिक्षकों ने बताया कि इस अभियान के तहत किसानों को मदद मिलेगी. भविष्य में पानी की घोर समस्या न हो इसके लिये यह जरूरी है कि जल शक्ति अभियान के योजनाओं को पूरा करे. जल को बचाना और सही तरीके से उपयोग करना हम सभी लोगो की जिम्मेदारी है.