धनबाद: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में स्थित हाजरा अस्पताल में शुक्रवार की रात भीषण आग लगी. इस अगलगी की घटना में डॉक्टर दंपति सहित पांच लोगों की मौत हो गई है. इस घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने धनबाद डीसी को जांच के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ेंःअस्पताल में लगी भीषण आग, डॉक्टर दंपति समेत पांच लोगों की मौत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि धनबाद स्थित हाजरा मेमोरिलय अस्पताल में देर रात लगी आग से प्रसिद्ध डॉक्टर दंपती डॉ विकास और डॉ प्रेमा हजरा समेत छह लोगों की मृत्यु की खबर से मन व्यथित है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें.
सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट करते हुए धनबाद डीसी को मामले में संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करें. घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराये. चिकित्सकों समेत अन्य मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.
पूर्व सीएम ने जताई शोकः पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और बाबूलाल मरांडी ने हाजरा हॉस्पिटल में लगी आग और डॉक्टर की मौत पर शोक व्यक्त की है. रघुवर दास ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- धनबाद के हाजरा मेमोरियल अस्पताल में भीषण आगजनी में विख्यात चिकित्सक दंपति डॉ विकास व डॉ प्रेमा हाजरा समेत कुछ लोगों के मौत की हृदयविदारक सूचना मिली. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें. ऊ शांति.
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए लिखा-देर रात धनबाद के हाजरा मेमोरियल अस्पताल के ऊपरी आवासीय तल्ले में भीषण आगजनी में प्रख्यात चिकित्सक डॉ विकास हाजरा, डॉ प्रेमा हाजरा समेत 6 लोगों के मौत की हृदयविदारक सूचना मिली. ईश्वर परिजनों और शुभचिंतकों को साहस प्रदान करें. मेरी गहरी संवेदनाएं.
सुदेश महतो ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा धनबाद के हाजरा मेमोरियल अस्पताल में आग लगने से डॉ विकास हाजरा एवं उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा सहित छह लोगों की मोत की अत्यंत दुखद सूचना मिली. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. मृतकों के परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.