झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बम धमाकों से दहला झरिया- खोखा बीनती रही पुलिस, सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों में खूनी झड़प - Dhanbad News

धनबाद में सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों के बीच एक बार फिर खूनी झड़प हुई है, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं. घायलों में तीन की स्थिति काफी गंभीर है. घटना में दोनों तरफ से गोलीबारी, पत्थरबाजी के साथ तलवारें भी चलीं हैं. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Clash between Singh Mansion and Raghukul
सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थक के बीच झड़प

By

Published : Jan 19, 2023, 5:05 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 7:08 PM IST

अपना-अपना पक्ष रखते सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थक

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के झरिया में एक बार फिर सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. गुरुवार की सुबह बम और गोली से पूरा इलाका दहल उठा. देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल बन गया. झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिसमें तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है, उन्हें रांची रिम्स भेजे जाने की तैयारी चल रही है. सूचना मिलने के बाद झरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. मौके से 5 बम, चार खोखा, 2 तलवार बरामद हुआ है, जबकि लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर बिखरे हैं. खून के धब्बे भी पड़े हैं. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें:आपसी दुश्मनी में गोलीबारी, पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह पर फायरिंग का आरोप

पहले गुट की शिकायत: बताया जा रहा है कि रघुकुल समर्थक रामबाबू धिक्कार और सिंह मेंशन समर्थक धनंजय यादव गुट में झड़प हुई है, दोनों ओर से आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. एक गुट के सूरज कुमार और रेखा देवी का कहना है कि दो दिन पहले ही हम लोगों ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन था, जिसे लेकर कांग्रेस रामबाबू के लोगों के द्वारा मारपीट, बमबाजी और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. रामबाबू और उसके लोग हम लोगों के बीजेपी में शामिल होने पर विरोध कर रहे हैं, जिसे लेकर ही घटना को अंजाम दिया गया है. इन लोगों का यह भी कहना है कि मामला कोयले की रंगदारी से भी जुड़ा हुआ है. 200 रुपये प्रति टन रंगदारी की मांग उनलोगों के द्वारा की जाती है. रंगदारी नहीं देने पर बमबाजी और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.

दूसरे गुट की शिकायत: वहीं दूसरे गुट की रेखा देवी का कहना है कि वहां के लोगों के द्वारा बमबाजी और गोलीबारी की गई है, जिसमे हमारे कई लोग घायल हैं. उन्होंने कहा कि वे लोग चाहते हैं कि हम सभी बीजेपी को वोट दें. रेखा देवी ने कहा कि हम सभी शुरू से कांग्रेस पार्टी में हैं. हम भला बीजेपी को वोट क्यों देंगे. बता दें कि दो दिन पहले ही झरिया के सिंह नगर के रहनेवाले रघुकुल समर्थकों ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी नेता रागिनी सिंह के नेतृत्व में कतरास मोड़ स्थित कार्यालय में बीजेपी का दामन था.

Last Updated : Jan 19, 2023, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details