झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: कांग्रेस-बीजेपी के समर्थकों के बीच झड़प, पुलिस ने शांत कराया मामला - पटाखा फोड़ने के बाद विवाद

धनबाद के झरिया में चुनाव नतीजे आने के बाद पटाखा फोड़ने को लेकर कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर झड़प हो गई इस दौरान उनके बीच मारपीट भी हुई. जिसमें 2 लोग जख्मी हो गए, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया.

Clash between congress and bjp supporters
दोनों पक्षों को समझाते पुलिस

By

Published : Dec 24, 2019, 11:29 AM IST

धनबाद:झरिया सीट पर चुनाव के नतीजे आने के बाद झरिया के ऐना में पटाखा फोड़ने को लेकर कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें 2 लोग जख्मी हो गए, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस-बीजेपी के समर्थकों में भिड़ंत
मारपीट की इस घटना में भाजपा नेता अभिषेक सिंह के भाई अविनाश सिंह और दादी फूलमती को चोट लगी है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस समर्थक अमित सिंह का सिर फट गया. इस घटना में दोनों पक्षों ने झरिया थाना में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है. भाजपा नेता अभिषेक सिंह का कहना है कि वह अपने साथियों के साथ ऐना के राम सेना कार्यालय के बाहर बैठे थे. इस दौरान अपने साथियों के साथ वे झरिया सीट पर भाजपा के पक्ष में मतदान नहीं होने पर मंथन कर रहे थे. इसी बीच कांग्रेस समर्थक वहां पहुंचे और पटाखा फोड़ने लगे काफी समझाने के बाद भी कांग्रेस समर्थक नहीं समझे. जिसके बाद विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें-पोटका की जनता ने संजीव को बनाया अपना 'सरदार', नए विधायक ने कहा- शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी होगी प्राथमिकता

पुलिस ने शांत कराया मामला
वहीं कांग्रेस समर्थकों का कहना है कि अभिषेक के साथ पुराना विवाद चल रहा था. कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा सिंह की जीत के बाद उनके समर्थक पटाखा फोड़ रहे थे. तभी भाजपा नेता अभिषेक और उनके अन्य समर्थकों की तरफ से मारपीट की गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details