धनबादः जिला में मधुबन थाना क्षेत्र के फुलारीटांड़ खटाल जेएमएम और बीजेपी के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर पहले जमकर मारपीट हुई. देखते ही देखते दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की गई. जिससे फुलारीटांड़ खटाल गोलियों तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. घटना की जानकारी मिलने के बाद बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू, मधुबन, बरोरा, बाघमारा, सोनरडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन खोखा बरामद किया है, पुलिस के पहुंचने से पहले ही उपद्रवी भाग निकले.
ग्रामीणों ने बताया कि एक पक्ष के झामुमो और दूसरे गुट के भाजपा समर्थकों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मंगरा हटिया के पास मारपीट होने लगी. थोड़ी देर बाद ही फुलारीटांड़ खटाल के पास देखते ही देखते दोनों पक्षों के समर्थकों का जुटान होने लगा. इसी बीच गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा खटाल गूंज उठा, जिससे वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. गोलियों की आवाज सुन जहां दोनों गुटों के समर्थक इधर-उधर भागने लगे. वहीं ग्रामीण जान बचाने के लिए अपने-अपने घरों में दुबक गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस उपद्रवियों को पकड़ने के लिए खटाल के एक-एक घर में सर्च अभियान चलाया. घटना के बाद खटाल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. वहीं इस घटना में दोनों गुटों के लगभग 12 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है.