धनबादः अग्नि प्रभावित और भू-धंसान क्षेत्र कुजामा में 80 परिवारों की सर्वे लिस्ट पुनर्वास के लिए बीसीसीएल और जरेडा की ओर से संयुक्त रूप से निकाली गई है. सर्वे लिस्ट देखने के बाद स्थानीय लोग भड़क गए और कुजामा कोलियरी में जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया. लोगों ने सर्वे लिस्ट का विरोध जताते हुए बीसीसीएल प्रबंधन और जरेडा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही लोगों ने सर्वे के नाम पर पैसा लेने का आरोप जरेडा और बीसीसीएल के कर्मचारियों पर लगाया है.
धनबाद: सर्वे लिस्ट पर भड़के लोगों ने किया हंगामा, कहा-पैसे लेकर हो रहा है चयन
धनबाद में 80 परिवारों की सर्वे लिस्ट पुनर्वास के लिए बीसीसीएल और जरेडा की ओर से निकाली गई है, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया. लोगों का कहना है कि पैसे लेकर कर्मचारियों द्वारा सर्वे सूची में नाम डाला जा रहा है.
महज 80 लोगों का चयन
स्थानीय लोगों ने सर्वे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पुर्नवास के लिए जरेडा और बीसीसीएल द्वारा महज 80 लोगों का चयन किया गया है. जबकि इस क्षेत्र में सैकड़ों लोग रह रहे हैं. बाकी बचे हुए लोग आखिर कहां जाएंगे. वहीं, लोगों ने सर्वे के नाम पर पैसा लेकर पुनर्वास के लिए चयन करने का आरोप भी लगाया है. उनका कहना है कि पैसे लेकर बीसीसीएल और जरेडा के कर्मचारियों द्वारा सर्वे सूची में नाम डाला जा रहा है. लोगों ने सभी का एक साथ पुनर्वास करने की मांग की है. साथ ही मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.