धनबाद:जिले के बरोरा थाना अंतर्गत बीसीसीएल एरिया वन में ड्यूटी के दौरान एक सीआईएसएफ जवान की मौत हो गई है. यह घटना एएमपी कोलियरी के शताब्दी वर्कशॉप में घटी है, जहां होलपैक वाहन की चपेट में आने से जवान की मौत हुई है. उनकी पहचान हेड कांस्टेबल यशवंत राज के रूप में की गई है. बुधवार की देर रात यह हादसा हुआ है.
इसे भी पढ़ें:Palamu News: पलामू में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत, आधे घंटे तक रुकी रही गरीब रथ एक्सप्रेस
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि हेड कॉन्स्टेबल यशवंत परियोजना डंपर के पार्किंग यार्ड में रात को ड्यूटी पर तैनात थे. आशंका जताई जा रही है कि होलपैक वाहन पीछे करने के दौरान वह चपेट में आ गए. जिसमें पूरा वाहन उनके शरीर पर चढ़ गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद उनके शरीर कई हिस्सों में बट गए. घटना के बाद से होलपैक वाहन का चालक फरार बताया जा रहा है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद बरोरा जीएम पीयूष किशोर और सीआईएसएफ डीआईजी विनय काजला घटनास्थल पर पहुंचे. उनके साथ बरोरा पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को डुमरा बीसीसीएल रीजनल हॉस्पिटल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने शव को पोस्टमार्टम के लिये धनबाद भेज दिया.
सीआईएसएफ डीआईजी विनय काजला ने इसे महज एक हादसा बताया है. उन्होंने कहा कि रात्रि पाली में ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ यशवंत राज की मौत किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है. उनके यूनिट के लिए यह बहुत दुखद घटना है. यशवंत राज पंजाब के गुरुदासपुर के रहने वाले थे. उनके परिजनों को खबर दे दी गई है. उनके दो बेटे हैं.