धनबाद: जिले के बाघमारा स्थित BCCL block-2 की रेलवे साइडिंग में मुठभेड़ से लोग सन्न रह गए (Dhanbad Encounter Case)हैं. कोयला चोरों और सीआईएसएफ के बीच मुठभेड़ मामले में अब आला अफसरों को सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा है. इस कड़ी में सीआईएसएफ डीआईजी विजय काजला ने मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें-धनबाद एनकाउंटर में 4 कोयला चोर ढेर, ग्राउंड रिपोर्ट से जानिए क्या है ताजा हालात
घटना के संबंध में सीआईएसएफ डीआईजी विजय काजल ने कहा कि राष्ट्रीय संपत्ति कोयले की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों की एक टुकड़ी शनिवार रात पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी बीच टीम ने कुछ लोगों को बाइक से चोरी का कोयला ले जाते हुए देखा और उन्हें डांट डपट कर भगा दिया. बाद में तकरीबन 12:45 बजे जब टीम रेलवे साइडिंग का निरीक्षण कर लौटने लगी, तभी बाइक सवार 40 से 50 कोयला चोर घातक हथियार से लैस होकर घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने QRT टीम पर हमला बोल दिया. उनके द्वारा सीआईएसएफ की गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया. उनके हथियार छीनने की कोशिश की गई. टीम के प्रभारी को घसीट कर जंगल में ले जाया जाने लगा.
सीआईएसएफ डीआईजी स्टेटमेंट
सीआईएसएफ डीआईजी विजय काजला ने कहा कि बीच बचाव एवं आत्मरक्षा के लिए प्रभारी की टीम के सदस्यों ने हवाई फायरिंग की कोशिश की लेकिन हमलावर हथियार छीनने लगे. इसी दौरान गोली चल गई, जो कुछ हमलावरों को लग गई. सीआईएसएफ के भी दो लोग घायल हुए हैं. सीआईएसएफ ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ हमेशा सहयोग किया है. सामुदायिक कार्य किए हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में कई दफा कंबल वितरण समेत कई सामाजिक कार्य किए हैं. स्थानीय ग्रामीणों के साथ सामंजस्य स्थापित कर वह यहां राष्ट्र की संपत्ति कोयले की रक्षा करते हैं. बावजूद इसके बीती रात की घटना दुखद है, उन्होंने घटना के लिए संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवार के दुख में खुद को सम्मिलित बताया.
बदले की कार्रवाई की चर्चाः लगभग 3 माह पूर्व इसी बेनीडीह साइडिंग पर सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच भिड़ंत हुई थी. जिसमें कोयला चोरों द्वारा सीआईएसफ के साथ मारपीट की घटना को ग्रामीणों ने अंजाम दिया था. एक सीआईएसफकर्मी पर ग्रामीणों ने फावड़े से सिर पर हमला कर दिया था, जिसका इलाज आज भी जारी है. जानकारी के अनुसार वह सीआईएसफ का जवान पागल हो गया है. सीआईएसफ की शनिवार की रात्रि की कार्रवाई को बदले की कार्रवाई से जोड़कर भी देखा जा रहा है.