धनबाद: बीसीसीएल इकाई के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने अपना 52वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर कोयला नगर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में परेड और स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीआईएसएफ के डीआईजी विनय करला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. डीआईजी ने परेड को सलामी दी.
धनबाद में सीआईएसएफ ने मनाया 52वां स्थापना दिवस, डीआईजी ने परेड को दी सलामी - स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन
धनबाद में सीआईएसएफ ने अपना 52वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर कोयला नगर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में परेड और स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इसे भी पढे़ं: मदद की दरकारः रायफल के अभाव में अधूरा है शूटर कोनिका लायक का सपना
डीआईजी ने बताया कि सीआईएसएफ अपना 52वां स्थापना दिवस मना रहा है, सीआईएसफ का सफर 1969 में मुंबई से शुरू हुआ था, सीआईएसएफ का काम काफी चुनौती भरा है, मुख्य प्रतिष्ठानों में सीआईएसएफ के द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाती है, बीसीसीएल में सुरक्षा को लेकर सीआईएसएफ की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसके साथ ही एयरपोर्ट, समुद्र पोर्ट और रिफाइनरी माइनिंग पावर सेक्टर इन सभी क्षेत्रों में सीआईएसएफ सुरक्षा प्रदान करती है, समय-समय पर सीआईएसएफ के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण, स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है.