धनबाद: पुलिस और आम लोगों के बीच मधुर संबंध की मिसाल बाघमारा पुलिस जनसहयोग समिति ने मानवता भरे कार्य कर पेश किया है. जिले के थाना अंतर्गत बड़ा पांडेडीह निवासी बबलू कर्मकार के पांच साल के पुत्र रोहन उर्फ राजकुमार कर्मकार को ब्रेन ट्यूमर हो गया. उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के बच्चे की हालत बिगड़ते जा रही थी. प्रशासन को इसकी सूचना मिलने के बाद आर्थिक मदद देकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार बबलू कर्मकार का परिवार अत्यंत ही गरीब है. परिवार में कुल 8 सदस्यों है. बीमार पुत्र रोहन का आधार कार्ड भी नहीं बना है. बबलू कर्मकार निजी डंपर में खलासी का काम करता है. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण इलाज के अभाव में दिन प्रतिदिन रोहन का हालत बिगड़ रही है. बच्चें के इलाज के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उपायुक्त धनबाद, स्वाथ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और मंत्री जगरनाथ महतो को ट्विट कर मामले से अवगत कराया गया था.
वहीं, स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी और प्रशासन को सूचना देकर समूचित इलाज के लिए आग्रह भी किया है. पीड़ित परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है. अपने मासूम बेटे की इलाज कराने में सक्षम नहीं है. अपने बेटे के इलाज के लिये कुछ लोगों को मदद करने की आग्रह भी किया था. कुछ समाजिक लोग इसको लेकर आगे भी बढ़े. मासूम बच्चे को ब्रेन ट्यूमर होने की बात का पता बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा को मिला.