धनबादः धनबाद में कोविड की दूसरी वैक्सीन लगे बगैर ही कई लोगों को वैक्सीन लग जाने के मैसेज पोर्टल पर दिख रहे हैं. ऐसे में इन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लग पा रही है. जब ऐसे लोग दूसरी डोज के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं तो उन्हें दूसरी डोज कंपलीट हो जाने की बात बताई जा रही है. इनके नाम पर पोर्टल सर्टिफिकेट मिल रहा है. नतीजतन ऐसे लोगों को बैरंग लौटना पड़ रही है. इससे आम लोगों के साथ स्वास्थ्यकर्मी और वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन करने वाले आयोजक भी परेशान हैं.
वैक्सीन की दूसरी डोज ली नहीं... लेकिन मिल गया वैक्सीनेशन का कंपलीट सर्टिफिकेट - कोरोना वैक्सीनेशन
धनबाद में कोविड की दूसरी वैक्सीन लगे बगैर ही कई लोगों को वैक्सीन लग जाने का सर्टिफिकेट पोर्टल पर दिख रहा है. इससे लोग परेशान हैं.
ये भी पढ़ें-ओमीक्रोन का बढ़ रहा खतरा फिर भी तेज नहीं हुई कोरोना जांच, 18 हजार सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग
धनबाद जिले के बैंक मोड़ स्थित गुजराती स्कूल में मारवाड़ी युवा मंच और गुजराती अन्नपूर्णा सेवा समिति द्वारा पिछले आठ महीने से कोविड टीकाकरण केंद्र का संचालन किया जा रहा है. केंद्र में नियमानुसार आयोजक टीकाकरण का कार्य स्वास्थ्यकर्मियों की मदद से कर रहे हैं. लेकिन पिछले पंद्रह दिनों से केंद्र में टीकाकरण में दिक्कत आ रही है.
दरअसल, कुछ लोग वैक्सीन की दूसरी डोज लेने शिविर पहुंच रहे हैं तो शिविर के स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा उन्हें बताया जा रहा है कि उनकी दूसरी डोज पूरी हो चुकी है. जबकि इन लोगों ने दूसरी डोज नहीं ली है. शिविर में कार्यरत स्वास्थ्यकार्मियों की मानें तो कोविड पोर्टल में दूसरी डोज पूर्व में लिए जाने का प्रमाण पत्र निर्गत दिखाया जा रहा है. इस तकनीकी समस्या से जहां एक ओर लोग तो शिविर संचालन करने वाले लोग भी परेशान हैं. आयोजक सरकार से इसपर ध्यान देने की अपील कर रहे हैं.
कोविड पोर्टल पर दिख रहा बिहार राज्य के कोविड टीकाकरण का पता
टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण कार्य में लगे एक स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि पिछले 15 दिनों से तकनीकी समस्या आ रही है. दूसरी डोज लोग लिए नहीं है फिर भी कोविड पोर्टल पर प्रमाण पत्र दिखाया जा रहा है, जिस कारण रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे न दूसरी वैक्सीन डोज लोगों को दे पा रहे हैं. जबकि रजिस्ट्रेशन एक ही मोबाइल नम्बर से किया जाता है. आखिर इसका मूल कारण क्या है, यह स्वास्थ्य कर्मियों को भी समझ में नहीं आ रहा है.