झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में जज की मौत मामला: सीबीआई फिर पहुंची घटनास्थल पर, सीन किया रीक्रिएट, धक्का देकर ऑटो किया स्टार्ट - एडीजे अष्टम उत्तम आनंद

धनबाद जिले में एडीजे अष्टम उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच के लिए रविवार को दोबारा सीबीआई की टीम रणधीर वर्मा चौक के पास घटनास्थल पर पहुंची और क्राइम सीन रीक्रिएट किया.

CBI on spot in Dhanbad judge death case again
धनबाद में जज की मौत मामला

By

Published : Aug 8, 2021, 9:43 AM IST

Updated : Aug 8, 2021, 11:29 AM IST

धनबाद: जिले में एडीजे अष्टम रहे उत्तम आनंद की मौत मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है. कई दिनों से धनबाद में टिकी सीबीआई ने केस की जांच को अपने दायरे में ले लिया. इसके बाद से टीम अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर घटना के संबंध में सुबूत जुटाने में जुटी है. रविवार को सीबीआई फिर रणधीर वर्मा चौक के पास घटनास्थल पर पहुंची और दोबारा क्राइम सीन रीक्रिएट किया. इससे पहले शनिवार को भी सीबीआई टीम ने यहां सीन रीक्रिएट कराया था.

ये भी पढ़ें-धनबाद जज मौत मामला: सीबीआई जांच की अनुशंसा को अदालत की मुहर, मॉनिटरिंग करती रहेगी हाई कोर्ट

रूट किया डायवर्ट

रविवार को सीबीआई की टीम रणधीर वर्मा चौक के पास उस जगह पहुंची जहां जज को ऑटो से टक्कर लगी थी. सीबीआई टीम यहां जांच कर रही है और आवश्यक सुबूत जुटा रही है. इसके लिए रणधीर वर्मा चौक की मेन रोड को ब्लॉक कर दिया गया है. इस रोड पर ट्रैफिक को भी डायवर्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही दुर्घटना में शामिल ऑटो को भी घटनास्थल पर लाकर जांच की गई है. इसके लिए सीबीआई अधिकारियों ने धक्का देकर ऑटो को स्टार्ट किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-धनबाद जज मौत मामलाः गिरफ्तार दोनों आरोपियों का हो सकता है नारकोटिक्स टेस्ट

बता दें कि घटनास्थल पर विशेष थ्री डी कैमरे से 360 डिग्री फोटोग्राफी की गई. जांच टीम के सभी सदस्यों ने सीन रीक्रिएट कर बारीकी से जांच की. इस दौरान आसपास बड़ी संख्या में धनबाद जिले के पुलिस के पदाधिकारी तैनात रहे. फिलहाल सीबीआई की टीम मीडिया से दूरी बनाकर चल रही है. कुछ भी जानकारी मीडिया को देने से सीबीआई अधिकारी बच रहे हैं.

धनबाद जिले में एडीजे अष्टम उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच के लिए रविवार को दोबारा सीबीआई की टीम रणधीर वर्मा चौक के पास घटनास्थल पर पहुंची

28 जुलाई को हुई थी न्यायाधीश की मौत

28 जुलाई की सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले न्यायाधीश उत्तम आनंद की ऑटो की टक्कर से मौत हो गई थी. इससे पहले स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें एसएनएमसीएच अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. इस घटना के बाद राज्य में सनसनी फैल गई थी. इस मामले में धनबाद पुलिस ने ऑटो चालक और सवार यात्री को गिरफ्तार किया और रिमांड पर लेकर पूछताछ की है. इसके साथ ही ऑटो के मालिक को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की गई है. हालांकि, अब तक पुलिस ने मामले का खुलासा नहीं किया है. बाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी.

धनबाद जिले में एडीजे अष्टम उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच के लिए रविवार को दोबारा सीबीआई की टीम रणधीर वर्मा चौक के पास घटनास्थल पर पहुंची

क्राइम सीन कैसे रीक्रिएट हुआ

सीबीआई टीम रविवार अल सुबह रणधीर वर्मा चौक पर उस स्थान पर पहुंची जहां की, ऑटो के टक्कर मारने की सीसीटीवी फुटेज वायरल हुई थी. इस दौरान ऑटो चालक लखन वर्मा से ऑटो को चलावाया गया और इस दौरान ऑटो से एक व्यक्ति को टक्कर मारने के सीन को भी रीक्रिएट कराया गया. पूरे घटना क्रम को 5 बजकर 28 मिनट पर दोहराया गया. इसी समय जज को टक्कर लगी थी.

धनबाद जिले में एडीजे अष्टम उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच के लिए रविवार को दोबारा सीबीआई की टीम रणधीर वर्मा चौक के पास घटनास्थल पर पहुंची
और ऑटो में सवार हुए सीबीआई अधिकारी

रणधीर वर्मा चौक पर पहुंची सीबीआई टीम ने एक ऑटो को स्पॉट से गुजरा. इस दौरान ऑटो में सीबीआई के अधिकारी सवार थे. सीबीआई के अधिकारी घटनास्थल पर ऑटो से उतरे. यहां एक व्यक्ति नीचे जमीन पर उसी तरह पड़ा था, जिस तरह जज उत्तम आनंद घटना के बाद पड़े बताए गए थे. इसके बाद सीबीआई ने 3D स्कैनर मशीन से पूरे मामले की पड़ताल की. घटना स्थल से पूरे सड़क के आसपास वीडियोग्राफी कराई गई. इसके साथ ही घटनास्थल से लेकर सड़क के किनारे तक मापी की गई. सीबीआई के अधिकारियों के अनुसार घटना स्थल का पूरा वीडियो तैयार किया जाएगा. इस वीडियो में हर बिंदु दर्शाया जाएगा.

धनबाद जिले में एडीजे अष्टम उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच के लिए रविवार को दोबारा सीबीआई की टीम रणधीर वर्मा चौक के पास घटनास्थल पर पहुंची

अदालत के सवालों के जवाब की तैयारी

सीबीआई जो वीडियो तैयार करा रही है, उसकी इस तरह से तैयारी की जा रही है, जिससे अदालत में न्यायधीश जिस बिंदु पर भी घटना को लेकर सवाल करें, सीबीआई वीडियोग्राफ एवं स्केच के माध्यम से न्यायधीश की को घटना की तमाम जानकारी उपलब्ध करा पाएं. सीबीआई के अधिकारी ने बताया कि बार-बार जांच पड़ताल करने में लगने वाले समय को बचाने के लिए वीडियोग्राफ और स्केच तैयार कराया जा रहा है. ताकि घटनाक्रम का सीबीआई सही-सही अनुसंधान कर सके.

धनबाद जिले में एडीजे अष्टम उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच के लिए रविवार को दोबारा सीबीआई की टीम रणधीर वर्मा चौक के पास घटनास्थल पर पहुंची
Last Updated : Aug 8, 2021, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details