झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: हाइवा से टकराई कार, सीआईएसएफ अधिकारी और पत्नी घायल - धनबाद में कार की टक्कर

धनबाद जिले में एक कार खड़ी हाइवा से जा टकराई. इससे कार में बैठें सीआईएसएफ अधिकारी और उनकी पत्नी घायल हो गए.

car collision in dhanbad
धनबाद में कार की हाईवा से टक्कर

By

Published : Nov 3, 2020, 10:09 AM IST

टुंडी,धनबाद: जिले के राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर में देर रात एक हाइवा से कार जा टकराई. इस घटना में पति और पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए, जबकि उनके दोनों बच्चों को हल्की चोटें आई है.

हाइवा से जा टकराई कार

बताया जाता है कि सीआईएसएफ अधिकारी श्रीकांत का प्रमोशन के साथ तबादला यूपी से बंगाल हो गया था, जिसके बाद वह अपने परिवार के साथ बंगाल जा रहे थे, जिसमें वह उनकी पत्नी संगीता और बच्चे गीतेश और गीतांजलि थे. इसी क्रम में राजगंज से पूर्व डोमनपुर में यह घटना घटित हुई.

इसे भी पढे़ं-जाली पेपर के आधार पर कोयले का अवैध कारोबार, बड़े सिंडिकेट का खुलासा

घायलों को इलाज के लिए भेजा गया पीएमसीएच

घटना के बाद वहां उपस्थित लोगों ने घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा. हालांकि, मौके का फायदा उठाकर हाइवा चालक हाइवा लेकर फरार हो गया. वहीं, राजगंज पुलिस मौके से दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर थाना लाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details