टुंडी,धनबाद: जिले के राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर में देर रात एक हाइवा से कार जा टकराई. इस घटना में पति और पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए, जबकि उनके दोनों बच्चों को हल्की चोटें आई है.
हाइवा से जा टकराई कार
बताया जाता है कि सीआईएसएफ अधिकारी श्रीकांत का प्रमोशन के साथ तबादला यूपी से बंगाल हो गया था, जिसके बाद वह अपने परिवार के साथ बंगाल जा रहे थे, जिसमें वह उनकी पत्नी संगीता और बच्चे गीतेश और गीतांजलि थे. इसी क्रम में राजगंज से पूर्व डोमनपुर में यह घटना घटित हुई.