झारखंड

jharkhand

धनबादः पेमिया ऋषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कैम्पस सेलेक्शन, कई को मिली नौकरियां

By

Published : Dec 5, 2020, 7:03 AM IST

धनबाद के साहोबहियार स्थित पेमिया ऋषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में कैम्पस सेलेक्शन का आयोजन किया गया. इस दौरान इंदु एससीसीएल सीजीएम ई. कॉन्सोर्टियस (मुनीडीह-धनबाद) कंपनी ने मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल के छात्रों की लिखित और मौखिक परीक्षा ली गई.

pemia rishikesh institute of technology in dhanbad
पेमिया ऋषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कैम्पस सेलेक्शन

धनबाद: जिले के तोपचांची प्रखंड के साहोबहियार स्थित पेमिया ऋषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के प्रयास से छात्रों को रोजगार का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से कैम्पस सेलेक्शन का आयोजन किया गया. इस दौरान मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल के छात्रों की लिखित परीक्षा और वाइवा लिया गया.

इसे भी पढ़ें-धरातल पर फीके सरकार के खोखले वादे, सफेद हाथी साबित हुई बाइक एंबुलेंस

कंपनी में रोजगार का अवसर
कैम्पस सेलेक्शन के तहत इंदु एससीसीएल सीजीएम ई. कॉन्सोर्टियस (मुनीडीह-धनबाद) कंपनी ने छात्रों का चयन किया. जिसके तहत कॉलेज परिसर में कंपनी ने छात्रों की लिखित परीक्षा और वाइवा लिया. इस दौरान कई छात्रों को इंदु एससीसीएल सीजीएम ई. कॉन्सोर्टियस (मुनीडीह-धनबाद) कंपनी में रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ.

कंपनी के हेड एचआर आरके शर्मा, मैनेजर एचआर साकेत बिहारी सिंह, डिप्टी मैनेजर इंद्रजीत कुमार, डिप्टी मैनेजर मंजूर इलाही ने छात्रों का साक्षात्कार लिया. इस दौरान पेमिया ऋषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पॉलिटेक्निक कॉलेज के चेयरमेन मथुरा प्रसाद महतो, डायरेक्टर दिनेश कुमार महतो, प्रभारी प्राचार्य सीताराम महतो, मैनेजमेंट हेड राजकुमार महतो, संदीप कुमार महतो, राजीव रंजन, प्रदीप कुमार, गोविंद कुमार सोनार, विष्णु देव चंद , शैलेंद्र कुमार महतो, जयदेव महतो समेत कई का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details