धनबादः जिले के रेलवे स्टेशन से सटे हिल कॉलोनी में कई राउंड रखे कीमती केबल में भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.
धनबादः केबल रोल में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू पाने की कर रही है कोशिश - धनबाद में आगजनी के मामले
धनबाद जिले के रेलवे स्टेशन से सटे हिल कॉलोनी में कई राउंड रखे कीमती केबल में भीषण आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम पर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद कृषि बाजार समिति के परिसर में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से पाया गया काबू
केबल की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है, हालांकि अब तक इसका सही-सही आंकलन नहीं हो सका है. स्थानीय लोगों के अनुसार काफी लंबे समय से केबल रोल यहां रखा था, यह केबल एस एंड टी रेलवे विभाग का बताया जाता है. घटनास्थल के आस पास रेलवे ट्रेनिंग स्कूल, आरपीएफ कार्यालय, रनिंग रूम के साथ-साथ रेल कर्मचारियों का आवास भी है. फिलहाल दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए प्रयासरत है.