धनबाद: व्यवसायी दीपक सांवरिया और उनके भाई के सुनील सांवरिया बीच पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद हुआ, जिसे लेकर गोविंदपुर थाना में दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. व्यवसायी के भाई सुनील की शिकायत पर गैरजमानती धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. जबकि व्यवसायी दीपक सांवरिया का मामला दर्ज नहीं किया जा रहा था. हालांकि जब उन्होंने दबाव बनाया तो पुलिस ने मामला दर्ज किया.
ये भी पढ़ें:ट्रक चालकों से वसूली का वीडियो वायरल, दो पुलिसवाले सस्पेंड
धनबाद के व्यवसायी दीपक सांवरिया ने गोविंदपुर थाना इंस्पेक्टर पर आरोप लगाया है कि उनके भाई के विवाद मामले में इंस्पेक्टर के बीच शमशाद नाम के व्यक्ति द्वारा 5 लाख की रिश्वत की मांग की थी. व्यवसायी के अधिवक्ता ने भी पुलिस द्वारा लगाए गए गैरजमानती धारा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. व्यवसायी दीपक सांवरिया कहा कि अपने भाई से संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद पुलिस ने पहले थाने बुलाकर कागजात की जांच की, लेकिन पुलिस ने भाई का साथ देकर उन्हें प्रताड़ित किया है.
दीपक सांवरिया ने बताया कि भाई से हुए विवाद को लेकर गोविंदपुर थाना में पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके बाद उन्होंने भी थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने एक दिन बाद उस आवेदन पर मामला दर्ज किया है.
वहीं, मामले की को लेकर दीपक सांवरिया के अधिवक्ता जया कुमार ने बताया कि अदालत द्वारा इस मामले में उन्हें बेल दे दिया गया है. पुलिस के द्वारा जो भी धारा लगाएं लगाई गई हैं वह सभी बेबुनियाद है. ऐसा महसूस होता है जैसे दीपक सांवरिया को फंसाने के मकसद से गंभीर और संवेदनशील धाराएं पुलिस ने जानबूझकर लगाई हैं.