झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फोटो खींचना पड़ा महंगा, भटिंडा फॉल में डूबा युवक, गोताखोर अब भी कर रहे तलाश

3 दोस्त धनबाद के भटिंडा फॉल घूमने गए थे जिसमें एक युवक का नहाने के दौरान फोटो खींचने के क्रम में पैर फिसला और वो गहरे पानी में डूबा गया. वहीं मुनीडीह पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी है.

By

Published : Jun 21, 2021, 3:21 PM IST

boy drowned in bhatinda fall in dhanbad
भटिंडा फॉल में डूबा युवक

धनबाद: मुनीडीह के भटिंडा फॉल में एक युवक के डूबने की खबर सामने आई है. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मुनीडीह ओपी पुलिस भटिंडा फाॅल पहुंची. युवक की तलाश जारी है. 3 दोस्त भटिंडा फॉल घूमने गए थे. फोटो लेने के दौरान यह हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने रांची में किया था योग, ऐतिहासिक घटना का गवाह यह मैदान अपनी दुर्दशा पर बहा रहा आंसू

ऐसे घटी घटना

बताया जा रहा है की तीनों युवक घूमने के लिए भटिंडा फॉल गए हुए थे जिसमें एक युवक का नहाने के दौरान फोटो खींचने के क्रम में पैर फिसला और वो गहरे पानी मे डूबा गया. उसके दो दोस्तों ने मुनीडीह पुलिस को बताया कि हमलोग धनबाद मनइटांड़ माड़ी गोदाम के पास रहते हैं.

देखें पूरी खबर

तीनों दोस्त अमन सिन्हा, जीत विश्वास और धीरज कुमार धूमने के लिए भटिंडा फाॅल आए थे. दोनों दोस्तों ने बताया कि फॉल में घूमने के बाद घर जाने लगे तभी अमन फाॅल में नहाने की जिद्द करने लगा. मना किया पर वो नहीं माना. नहाने के दौरान फोटो खींचने में अमन का पैर फिसल गया और देखते ही देखते वो गहरे पानी में चला गया.

जीत विश्वास ने बताया कि पानी के तेज बहाव में हम भी बहने लगे लेकिन एक पत्थर को पकड़ लिया और चिल्लने लगे तो मौके पर कुछ लोग पहुंचे ओर हमें बचा लिया. वहीं मुनीडीह पुलिस ने फॉल में स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details