धनबाद: अपने दोस्त को बचाने के दौरान एक 13 वर्षीय छात्र पोखरिया में डूब गया. स्थानीय लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की. लेकिन वह नहीं मिला. बाद में गोताखोरों की टीम को बुलाया गया. जिसके बाद कड़ी मशक्कत से बच्चे को शव को बाहर निकाला गया. घटना तीसरा थाना क्षेत्र की है. हादसे की सूचना पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति की सदस्य रागिनी सिंह भी मौके पर पहुंचीं.
यह भी पढ़ें:Bokaro News: बच्चे के तालाब में डूबने की आशंका, पुलिस कर रही है तलाश
थाना क्षेत्र के गोलकडीह रानी सती कॉलोनी निवासी राजकुमार सिंह का 13 वर्षीय पुत्र उत्सव कुमार नहाने के दौरान सुबह गोलकडीह स्थित टू सिम पोखरिया में डूब गया. बताया जा रहा है कि उत्सव चार लड़कों के साथ नहाने के लिए गया था. नहाने के दौरान उसका एक साथी पोखरिया में डूबने लगा. जिसके बाद अपने साथी को बचाने के लिए उत्सव ने पोखरिया में छलांग लगा दी. पानी में डूब रहा उसका साथी तो बच गया. लेकिन उसे बचाने में उत्सव पोखरिया के गहरे पानी में डूब गया. उत्सव आठवीं कक्षा का छात्र था.एक
गोताखोरों की टीम बुलाई गई:हादसे की सूचना पाकर आसपास के लोग और तीसरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह भी घटनास्थल पर पहुंची. रागिनी सिंह के मुताबिक, धनबाद उपायुक्त को दूरभाष पर संपर्क कर मामले की जानकारी दी गई. उत्सव की पानी में खोजबीन को लेकर गोताखोर उपलब्ध कराने की मांग की गई. लेकिन व्यवस्था नहीं होने के कारण रागिनी सिंह ने खुद के मद से अपने सहयोगियों की मदद से गोताखोरों से संपर्क कर जल्द से जल्द उन्हें घटनास्थल पर आने को कहा. जिसके बाद गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद उत्सव के शव को पोखरिया से बाहर निकाला. रागिनी सिंह ने घटना को लेकर दुःख जताया है. रागिनी सिंह के द्वारा गोताखोरों को अपनी तरफ से 16 हजार रुपए का मेहनताना भी दिया गया.