झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वासेपुर में जमीन कारोबारी के घर पर बमबाजी, दहशत में परिवार - dhanbad news

धनबाद के वासेपुर में एक जमीन कारोबारी के घर अज्ञात अपराधी ने बम फेका. इस दौरान कारोबारी तनवीर आलम की पत्नी दहशत से बेसुध हो गई. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. तनवीर का कहना है कि दो युवकों ने कुछ दिन पहले ही उन्हें धमकी दी थी.

bombing in dhanbad
धनबाद में बमबाजी

By

Published : Jun 22, 2021, 9:37 AM IST

Updated : Jun 22, 2021, 11:50 AM IST

धनबाद:वासेपुर जमीन कारोबारी तनवीर आलम के घर के बाहर अपराधियों ने बम फेंककर दहशत फैला दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल की. कारोबारी तनवीर आलम ने बताया कि बच्चों के साथ वह लूडो खेल रहा था. इस दौरान घर की दीवार पर जोरदार धमाका हुआ और धमाके के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई.दहशत से उनकी पत्नी बेसुध हो गईं.

ये भी पढ़ें- धनबाद: वासेपुर में जमीन कारोबारी की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

इधर उन्होंने छत से बाहर देखा लेकिन कोई नहीं था. बाहर बम के निशान थे. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तनवीर का कहना है कि दो युवकों ने कुछ दिन पहले उन्हें धमकी दी थी. जिसकी शिकायत उन्होंने प्रशासन से की थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

देखें पूरी खबर

जमीन कारोबारियों के खून से लाल हो रहा वासेपुर

वासेपुर की जमीन कारोबारियों के खून से लाल होने लगी है. जमीन कारोबारी तनवीर के घर पर बमबाजी से पहले भी यहां कई जमीन कारोबारियों को निशाना बनाया जा चुका है. जिसमें से कुछ की जान भी जा चुकी है. कुछ दिन पहले वासेपुर में जमीन कारोबारी लाला खान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.हत्या के बाद अपराधी फरार हो गए थे. इसमें पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि कुछ साजिशकर्ताओं को भी पहचान चुकी है. वहीं धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर जब्बार मस्जिद के पास जमीन करोबारी मो. असरफ उल हसन को गोली मार दी गई थी. उन्हें गंभीर स्थिति में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां जमीन कारोबारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. कारोबारी को छह गोलियां मारी गईं थीं.

Last Updated : Jun 22, 2021, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details