धनबाद:बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली (Bollywood Actor Aditya Pancholi) को कौन नहीं जानता है. अपने बेहतरीन अभिनय से लाखों दिलो पर राज करने वाले आदित्य पंचोली कोयला राजधानी धनबाद आए. जहां बीसीसीएल के अंडर ग्राउंड खदान में जाकर उन्होंने कोलयरी की बारीकियां देखी. उन्होंने धनबाद में फिल्म बनाने की बात भी कही.
इसे भी पढ़ें:कोयलांचल पहुंचे अभिनेता आदित्य पंचोली, अंडर ग्राउंड माइंस की ली जानकारी
आदित्य पंचोली को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़: अभिनेता आदित्य पंचोली जनता मजदूर संघ के महामंत्री सह जेबीसीसीआई सदस्य सिद्धार्थ गौतम के साथ बीसीसीएल पश्चिमी झरिया क्षेत्र के मुनीडीह कोलयरी पहुंचे. जीएम के साथ सुरक्षा ड्रेस में आदित्य ने कोलयरी के अंडर ग्राउंड माइंस को देखा. जीएम ने उन्हें खदान की बारीकियों की जानकारी दी. बॉलीवुड अभिनेता के मुनिडीह कोलयरी पहुंचने की जानकारी मिलने पर देखने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हर कोई बॉलीवुड अभिनेता की एक झलक पाने की कोशिश करते रहे.
अभिनेता ने बेहतर रिजल्ट लाने वाले बच्चों को किया सम्मानित: कोलियरी देखने के बाद अभिनेता आदित्य पंचोली एक निजी स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया. उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. उनसे कहा कि खूब मेहनत करे और मां-बाप व परिवार का नाम रोशन करें.
धनबाद में फिल्म बनाने का प्लान कर रहे एक्टर:अभिनेता आदित्य पंचोली ने कोयलांचल धनबाद की पृष्ठभूमि पर फिल्म बनाने की मंशा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि धनबाद के लोग काफी अच्छे हैं. धनबाद बहुत अच्छा लगा. यहां का खाना अच्छा लगा. उन्होंने पूरे झारखंड की तारीफ की और कहा कि आने वाले दिनों में धनबाद में फिल्म बनाने की योजना भी है, जिसमें धनबाद की छवि दिखाई जाएगी. वहीं सावन की दूसरी सोमवारी के मौके पर हर हर महादेव और आई लव झारखंड कह कर वे रांची एयरपोर्ट के लिए निकल पड़े.