झारखंड

jharkhand

नकली गुलाब जल बनाने का चल रहा था काला कारोबार, भारी मात्रा में नकली गुलाब जल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

By

Published : Mar 19, 2020, 7:10 PM IST

धनबाद में डाबर कंपनी की नकली माल बनाकर कालाबाजारी की जा रही थी. जिसकी शिकायत कंपनी के अधिकारी ने पुलिस से की, जिसके बाद कंपनी के अधिकारी और धनबाद पुलिस के संयुक्त छापेमारी हुई जिसमें इसका पर्दाफाश हुआ है. वहीं, पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.

Black business was going on to make fake rose water in Dhanbad
काला कारोबार

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में ब्रांडेड कंपनी कि नकली माल बनाकर कालाबाजारी करने का सिलसिला लगातार जारी है. डाबर कंपनी की नकली माल बनाकर कालाबाजारी की जा रही थी. जिस पर आज डाबर कंपनी के अधिकारी और धनबाद पुलिस के संयुक्त छापेमारी हुई जिसमें इसका पर्दाफाश हुआ है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर इलाके में डाबर कंपनी का गुलाब जल अवैध तरीके से बनाया जा रहा था और उसे बाजार में खपाया जाता था. यह धंधा काफी दिनों से चल रहा था, जिसकी भनक डाबर कंपनी को लगी. जिसके बाद डाबर कंपनी के अधिकारी धनबाद एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी के आदेश के बाद एक टीम गठित की गई. उसके बाद गुरुवार डाबर कंपनी के अधिकारी और बरवाअड्डा पुलिस ने संयुक्त रुप से इस काला कारोबार का भंडाफोड़ किया.

ये भी देखें- RIMS में जल्द शुरू होगी कोरोना की जांच, मशीन इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू

पुलिस ने भारी मात्रा में डाबर कंपनी का नकली गुलाब जल भी बरामद करने में सफलता पाई है, साथ ही एक व्यक्ति को हिरासत में भी पुलिस ने लिया है, जिससे पूछताछ चल रही है. पूरे मामले में धनबाद के सिटी एसपी आर रामकुमार ने बताया कि कंपनी के अधिकारी की सूचना पर धनबाद पुलिस ने एक टीम गठित कर यह कार्रवाई की है और अभी जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details