धनबाद: कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी मेयर नीरज हत्याकांड मामले में आरोपी बीजेपी विधायक संजीव सिंह समेत अन्य आरोपी अदालत में पेश हुए. 33वें गवाह के रूप में रिलायंस कम्युनिकेशन के नोडल अधिकारी की भी गवाही हुई. इस मामले में अगली सुनवाई1अगस्त को होगी, जिसमें केस के अनुसंधानकर्ता की गवाही हो सकती है.
जेल में बंद बीजेपी विधायक संजीव सिंह समेत अन्य आरोपी शुक्रवार को धनबाद न्यायालय में हाजिर हुए. नीरज हत्याकांड के अनुसंधानकर्ता के द्वारा टेलीकॉम कंपनी से कुछ खास मोबाइल नंबर की सीडीआर डिमांड की गई थी, जिसमें 9835170033 मोबाइल नंबर भी शामिल था. नोडल ऑफिसर ने 15 मार्च से 23 मार्च के बीच इस नंबर के सेल आईडी के आधार पर अदालत में लोकेशन की जानकारी दी. घटना के दिन इस मोबाइल नंबर का लोकेशन अगर धनबाद जिले से बाहर का हुआ तो इसका सीधा असर केस पर पड़ सकता है.