धनबाद: झारखंड राज्य का जन्म आदिवासियों के हित की रक्षा के लिए हुआ है. इसके बावजूद भी आदिवासी समुदाय के लोगों की हालत अत्यंत ही दयनीय है. ऐसा ही एक नजारा धनबाद के तोपचांची प्रखंड के चलकरी गांव में देखने को मिला. जहां पर एक ही परिवार के 5 बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गई. गांव में मौजूद स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयां नहीं मिली, जिसके बाद उन्हें तोपचांची स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वहां से पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया.
स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उल्टी-दस्त की भी नहीं है दवाईयां
आपको बता दें कि तोपचांची प्रखंड के चलकरी गांव में काफी संख्या में बिरहोर जाति के लोग रहते है. वहां के लोग चापानल का पानी पीते है, इसके बाद भी जितने भी बच्चे की तबीयत खराब हुई है, उनमें से एक को छोड़कर सभी दूध पीने वाले बच्चे हैं. पीएमसीएच अधीक्षक ने बताया कि सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई थी. ऐसे में पानी और खाना के कारण ही ऐसा हुआ है. हालांकि उन्होंने बताया कि सभी बच्चे अब स्वस्थ है. इन सब के बीच राहत वाली बात यह है कि इनकी विशेष निगरानी रखी जा रही है. दवायां नहीं होने पर भी उनके लिए बाहर से दवाइयां मंगा कर दी जा रही है.