झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने की छापेमारी, 10 से ज्यादा बाइक जब्त - धनबाद न्यूज

कोयला चोरी के लिए चोर अब साइकिल की जगह बाइक का इस्तेमाल कर रहें हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध कोयले के साथ करीब 14 बाइक जब्त किया. पुलिस बाइक चोरी की घटना को लेकर बेहद परेशान हैं

कोयला चोरी

By

Published : Mar 17, 2019, 4:44 PM IST


धनबाद: कोयला चोरी के लिए चोर अब साइकिल की जगह बाइक का इस्तेमाल कर रहें हैं. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध कोयले के साथ करीब 14 बाइक जब्त किया, हालांकि इस दौरान कोयला चोर भागने में कामयाब रहे.

कोयला चोरी

बाघमारा के बीसीसीएल बरोरा वन के फुलारीटांड़ कोलियरी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग में पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने छापेमारी की. जानकारी के अनुसार डेको माइंस से बड़ी संख्या में बाइक पर लोड कर कोयले की चोरी का खेल चल रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 13 से 14 बाइक जब्त किया. इनमें से कुछ बाइक के नंबर प्लेट नहीं हैं. जबकि अधिकतर बाइक पर झारखंड, बिहार और बंगाल के नंबर हैं.

बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार और सीआरपीएफ के एसी एके देव की नेतृत्व में छापेमारी करने पहुंची टीम को देखकर कोयला चोर बाइक छोड़ भागने में कामयाब रहे. पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. बता दें कि कोयलांचल में इन दिनों लगातार बाइक चोरी की घटनाएं घट रही है. पुलिस बाइक चोरी की घटना को लेकर बेहद परेशान हैं. गुप्त सूचना पर की गयी इस कार्रवाई से बाइक चोरी के मामले का खुलासा संभव हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details