झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक ने किया चुनाव प्रचार, कहा- मजदूरों का हक मार रही सरकार

बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक धनबाद जिला के बाघमारा विधानसभा सीट में जदयू के प्रत्याशी सुभाष राय के पक्ष में वोट की अपील करने बाघमारा पहुंचे. उन्होंने झारखंड सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार मजदूरों का हक मार रही है.

Bihar government minister Shyam Rajak arrived in Baghmara dhanbad
स्वागत करते कार्यकर्ता

By

Published : Dec 12, 2019, 7:07 PM IST

धनबाद: बाघमारा विधानसभा सीट पर चौथे चरण में मतदान 16 दिसंबर को होना है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है. बाघमारा के उम्मीदवार अपना पूरा दमखम लगा रहे हैं और अपने पक्ष में लोगों को करने की अपील कर रहें हैं. साथ ही कई स्टार प्रचारक को भी अपने क्षेत्र बुला रहे हैं.

देखें पूरी खबर

बाघमारा विधानसभा में जदयू के प्रत्याशी सुभाष राय के पक्ष में गुरूवार को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री कतरास जदयू कार्यालय पहुंचे. जदयू कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ मंत्री का स्वागत किया. मंत्री ने बाघमारा के कई इलाकों में नुक्कड़ सभा की. बाघमारा के झरलाही, आकाशकिनारी, सोनारडीह सहित अन्य जगहों पर चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित किया.

वहीं, अपने संबोधन में बिहार के मंत्री ने कहा कि कोयले की राजधानी धनबाद के इस बाघमारा में कोयला प्रचुर मात्रा में है. कोयला ढोने वाले मजदूर इसको ढोते-ढोते काले हो गए लेकिन मजदूरों के घरों में गोरापन नहीं आया. गोरापन आया मजदूरों के शोषण करने वाले के घरों में, मजदूरों की हक अधिकार की बात यहां के जनप्रतिनिधि करते हैं, लेकिन वही जनप्रतिनिधि मजदूरों के हक अधिकार को छीनने का काम कर रहे हैं.

ये भी देखें- हटिया में मतदान शुरू, लोगों में सेल्फी जोन का दिख रहा है क्रेज

श्याम रजक ने कहा कि मजदूरों के लिए आए योजनाओं का लाभ मजदूरों को कभी नहीं मिलता है. शिक्षा, विकास झारखंड में हुआ ही नहीं है. स्कूलों के भवन नहीं बने हैं. बिहार में नीतीश कुमार की सरकार विकास कर रही है. आज तक कोई भ्रष्टाचार का मामला नहीं आया है, लेकिन झारखंड में भ्रष्टाचार के अनगिनत मामले हो रहे है. बाघमारा के मजदूरों की भलाई के साथ-साथ हर वर्ग की भलाई के लिए सुभाष राय को वोट दें. बाघमारा को अगर बचाना है तो जदयू प्रत्यासी को वोट करे, 16 दिसंबर को अपना निर्णय सुभाष राय के पक्ष में सभी करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details