धनबाद: कोयलांचल धनबाद में शक्ति मंदिर (Shakti Mandir Dhanbad) के बाहर मांगकर खाने के वाले एक गरीब की 8 साल की बच्ची को किसी ने गायब कर दिया. घटना बुधवार देर रात की है. गुरुवार अहले सुबह हाजरा क्लिनिक रोड में स्थानीय लोगों ने बच्ची को बोरे में देखा और धनसार थाना को सूचित किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है (Beggar daughter recovered). शक के आधार पर एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है.
धनबाद में शक्ति मंदिर के बाहर भीख मांगने वाले की बच्ची बोरे से बरामद, बुधवार देर रात से थी गायब - ETV Jharkhand
धनबाद में शक्ति मंदिर (Shakti Mandir Dhanbad) के बाहर भीख मांगने वाले की 8 वर्षीय बच्ची को बुधवार रात करीब 2 बजे किसी ने अगवा कर लिया था. गुरुवार सुबह बच्ची बोरे में बंद मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को बरामद कर (Beggar daughter recovered) उसके माता पिता को सौंप दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें:पलामू में 10 दिनों से लापता है नाबालिग, गांव के दो शख्स पर अगवा करने का आरोप
परिजनों ने की कार्रवाई की मांग:बच्ची के माता-पिता और परिवार लोग धनसार थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बच्ची के माता पिता शक्ति मंदिर के बाहर भीख मांगकर गुजर बसर करते हैं. देर रात लगभग 2 बजे के करीब अपनी बच्ची को गायब पाकर माता-पिता ने धनसार थाना पहुंचकर बच्ची की गुमशुदगी की जानकारी दी. इसके कुछ ही घंटों बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर बच्ची को बरामद कर लिया गया.