झारखंड

jharkhand

धनबादः अम्फान को लेकर BCCL प्रबंधन सतर्क, सुरक्षा समिति की बैठक में CMD ने दिए निर्देश

By

Published : May 21, 2020, 8:24 AM IST

धनबाद में बीसीसीएल सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बैठक में सीएमडी पीएम प्रसाद ने कई दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए. साथ ही बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल पर भी चर्चा की गई

CMD Instructs For Safety Of Mines From Amfan
धनबाद में बीसीसीएल सुरक्षा समिति की बैठक

धनबाद: बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में बीसीसीएल सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. सीएमडी पीएम प्रसाद और अन्य अधिकारी समेत श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए.

इस बैठक में अम्फान चक्रवात और इसके साथ ही शुरू होने वाले मानसून के मद्देनजर माइंस की सुरक्षा पर चर्चा की गई, जिसमें सीएमडी पीएम प्रसाद ने कई दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए. इस दौरान सीएमडी पीएम प्रसाद ने सभी कोलियरियों को अम्फान चक्रवात और इसके बाद आने वाले मानसून को लेकर विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया है. वहीं, माइंस की सुरक्षा के लिए जोरिया, नाला नदी की सफाई और उसमें जल भरने से बचाव के उपाय करने के निर्देश सीएमडी ने दिए हैं.

ये भी पढ़ें- प्रतिबंधित पान मसाला के खिलाफ रांची प्रशासन ने की छापेमारी, लाखों का पान मसाला बरामद

इसके साथ ही बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल पर भी चर्चा की गई. फिलहाल सेंट्रल अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है. सेंट्रल अस्पताल श्रमिकों के इलाज के लिए पहले की तरह ही किया जा सकेगा. इसके लिए कोविड-19 अस्पताल को अन्यत्र जगह शिफ्ट कराने की बात कही गई है. अस्पताल के सभी विभाग बहुत जल्द शुरू किए जाएंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details