झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: BCCL ने जारी किया फरमान, 688 परिवारों को घर करना होगा खाली

धनबाद जिले में BCCL की तरफ से 688 घरों में रहने वालों को आवास खाली करने का फरमान जारी किया गया है. इसी के साथ ही अन्य लोगों के आवास आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

bccl issued decree to vacate 688 houses in dhanbad
BCCL का फरमान

By

Published : Sep 12, 2020, 10:45 AM IST

धनबाद:झरिया के दुर्गापुर, पांडेयबेड़ा, लिलोरीपथरा, मोहरीबांध बीसीसीएल, न्यू कॉलनी और लोदना क्षेत्र कुजामा एक के 688 घरों को खाली करने का फरमान बीसीसीएल ने वहां रहने वालों के जारी किया है. इनमें से 133 परिवारों का सर्वे कर आवास आवंटन जरेडा के तहत किया जा चुका है. वहीं अन्य लोगों के आवास आवंटन की प्रक्रिया चल रही है. सभी को बेलगड़िया टाउनशिप में जरेडा के तहत शिफ्ट जाएगा.

इसे भी पढ़ें-'बिना पूछे काम किया तो सतीश सिंह की तरह होगा हश्र', पोस्टर ने फैलाई दहशत


आवासों को करना पड़ेगा खाली
कंपनी की परियोजना विस्तारीकरण में सीके साइडिंग जद में आ रहा है. इसको लेकर 6 साइडिंग में सीके साइडिंग को शिफ्ट किए जाने की योजना पर कार्य शुरू हो गया है. अधिकारियों की मानें तो इसको लेकर हर हाल में इन आवासों को खाली कराना पड़ेगा, क्योंकि यह क्षेत्र अग्नि प्रभावित और भू धसान क्षेत्र है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details