धनबाद:बीसीसीएल (BCCL) में ई एंड एम संवर्ग के 19 अधिकारियों का तबादला किया गया हैं. इसमें चीफ मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर के साथ साथ अन्य अधिकारी शामिल हैं. इसको लेकर कार्मिक विभाग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है.
तबादला हुए अधिकारियों की सूची यह भी पढ़ेंःरिटायरमेंट के दूसरे दिन BCCL जीएम के ऊपर लगे पाइप चोरी के आरोप, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी से शिकायत
कार्मिक विभाग की ओर से जारी असूचना में कहा गया है कि जिन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. वे अगले 15 दिनों के भीतर नये पदस्थापन पर पदभार ग्रहण कर लेंगे. इसके साथ ही तबादला हुए अधिकारियों को अपने वर्तमान एरिया से विरमित होने के बाद संबंधित एरिया के जीएम और एचओडी को रिपोर्ट करना है.
इन अधिकारियों का किया गया तबादला
लोदना के मुख्य प्रबंधक एसएन शांडिल्य को क्षेत्रीय प्रबंधक सिजुआ, सिजुआ के वरीय प्रबंधक एके केसरी को लोदना क्षेत्रीय प्रबंधक, बरोरा के प्रबंधक आलोक कुमार को ब्लॉक-2, कुसुंडा से उप प्रबंधक आलोक डोकानियां को बस्ताकोला, ब्लॉक -2 के उप प्रबंधक अभिषेक रस्तोगी को चांच विक्टोरिया, उप प्रबंधक रितेश कुमार को मुख्यालय से कतरास, सहायक प्रबंधक सुमन कुमार गुप्ता को कतरास से मुख्यालय, सहायक प्रबंधक अभिषेक वाल्टर पॉल को बस्ताकोला से कुसुंडा, सहायक प्रबंधक गौरव कुमार को गोविंदपुर से सिजुआ, अरुण कुमार को बरोरा से ब्लॉक-दो, आशीष पाल को ब्लॉक-2 से बरोरा, तरुण कुमार को सिजुआ से बरोरा, योगेश कुमार सिंह को सिजुआ से गोविंदपुर, बलराम सिंह को गोविंदपुर से सिजुआ, वर्षा मीणा को पी एंड पी मुख्यालय से ई एंड एम मुख्यालय, राम सरीख राम को ईजे से सिजुआ, रामपूजन प्रसाद सिंह को पुटकी बलिहारी से ईजे, अर्जुन राम को पीबी से ईजे और ललन कुमार को सिजुआ से गोविंदपुर भेजा गया है.