झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BCCL सीएमडी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, कहा- नए ओपन कास्ट पैच से उत्पादन लक्ष्य होगा पूरा

धनबाद में खनन क्षेत्र में चुनौती और अवसर पर इम्मा की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया था. इस दौरान बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले साल 38 मिलियन टन कोल उत्पादन का लक्ष्य है. इसके बाद 42 मिलियन टन उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करना है. हर हाल में हमे इस लक्ष्य को पूरा करना है.

BCCL CMD PM Prasad arrives in  BCCL community hall in dhanbad
भाषण देते बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद

By

Published : Jan 11, 2020, 1:04 AM IST

धनबाद: कोयला नगर स्थित बीसीसीएल के कम्युनिटी हॉल में खनन क्षेत्र में चुनौती और अवसर पर इम्मा की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया था. सेमिनार की समाप्ति के उपरांत बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले साल 38 मिलियन टन कोल उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें-काम देने के बहाने दो लड़कियों को पंजाब ले जाकर बेचा, कराने लगा देह व्यापार

इसके बाद 42 मिलियन टन के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है. उन्होंने कहा जिन क्षेत्रों में विस्थापन नहीं होने के कारण उत्पादन में बाधा आ रही है. उन क्षेत्रों में बसे लोगों को सीघ्र ही अन्यत्र स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा. मुराईडीह और मुनीडीह कोलियरी में अंडरग्राउंड माइनिंग इसके अलावा ओपेन कास्ट माइनिंग के नए पैच के जरिए उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश की जाएगी.

उपस्थित लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details