झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: अस्पताल के बाहर घंटों पड़ा रहा मरीज, बजरंग दल ने अस्पताल में किया हंगामा - ruckus created by bajrang dal in dhanbad

धनबाद के एशियन द्वारिका दास सुपर स्पेशलिस्ट जालान अस्पताल में मरीज का का समय पर इलाज नहीं करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.

Bajrang Dal created ruckus in hospital of dhanbad
Bajrang Dal created ruckus in hospital of dhanbad

By

Published : Aug 23, 2020, 6:08 PM IST

धनबाद: जिले के एशियन द्वारिका दास सुपर स्पेशलिस्ट जलान अस्पताल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. अस्पताल में इलाज के लिए आए एक मरीज को घंटों अस्पताल के बाहर रखा गया था. इस घटना से नाराज होकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला

भागा चार नंबर के रहने वाले सत्येंद्र कुमार अपने भाई 35 वर्षीय भाई संतोष को लेकर इलाज के लिए जालान अस्पताल पहुंचे थे. उन्हें फेफड़े में शिकायत थी. मुंह से ब्लड आने के बाद परिजन पहले पीएमसीएच ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जालान अस्पताल रेफर कर दिया, जालान अस्पताल पहुंचने के बाद मरीज भर्ती करने को लेकर अस्पताल प्रबंधन टालमटोल करता रहा. इस दौरान मरीज काफी देर तक एंबुलेंस में पड़ा रहा. इस दौरान अस्पताल के न तो किसी डॉक्टर ने सुध ली और न ही किसी स्टाफ ने इस पर कोई पहल की. अस्पताल के इस रवैये की सूचना बजरंग बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली. बजरंग के दल के कार्यकर्ताओं ने भी मरीज को भर्ती कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी, जिसके बाद अस्पताल के रवैये से नाराज कार्यकर्तओं ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें-118 सहायक अवर निरीक्षकों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

डीसी ने नहीं दिया जवाब

घटनाक्रम को लेकर जिले के डीसी उमा शंकर सिंह से बात की गई, तो डीसी ने इस सवाल का जवाब देना मुनासिब नहीं समझा. सवाल सुनते ही वह अपनी गाड़ी में बैठे और चल दिए. बड़ा सवाल यह है कि निजी अस्पताल के रवैये के कारण आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है, लेकिन जब जिले के डीसी ही मीडिया के सवालों के जवाब देने से कतराएंगे तो आखिर व्यवस्था में सुधार कैसे होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details