धनबाद: भाजपा के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की माता रुकवा महताइन (87) का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं. धनबाद के के असर्फी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली है. माता के निधन की खबर सुनकर विधायक ढुल्लू महतो असर्फी अस्पताल पहुंचे. इसके बाद उन्होंने माता के पार्थिव शरीर को अपने आवास बाघमारा स्थित चिटाही लेकर पहुंचे.
Dhanbad News:बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की मां का निधन, इलाके में शोक की लहर - मां की अर्थी को कांधा दिया
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की मां का निधन हो गया है. इस बात की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. विधायक को सांत्वना देने के लिए विधायक के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित बीसीसीएल के कई बड़े अधिकारियों का आना-जाना लगा रहा. विधायक ढुल्लू महतो की मां की अंतिम यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
Published : Sep 12, 2023, 2:23 PM IST
|Updated : Sep 12, 2023, 2:34 PM IST
भाजपा के कई कार्यकर्ता पहुंचे विधायक ढुल्लू महतो के घरः वहीं विधायक ढुल्लू महतो की माता का निधन की खबर सुनकर भाजपा के कार्यकर्ताओं चिटाही आवास पर पहुंचे. दिनभर कार्यकर्ताओं का आना-जाना विधायक के आवास पर लगा रहा है. विधायक समेत पूरे परिवार के लोग मां के निधन पर दुखी हैं. विधायक को ढाढ़स बंधाने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी है. बीसीसीएल के कई बड़े अधिकारी और भाजपा के कई नेता मौके पर पहुंच चुके हैं. विधायक के आलवे उनके चार भाई और हैं. सभी अपनी माता के निधन पर दुःखी हैं.
दामोदर नदी में किया जाएगा अंतिम संस्कारःदामोदर नदी के तेलमच्चो घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. विधायक की मां की अंतिम यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ जुट गई. विधायक और उनके भाइयों ने मां की अर्थी को कांधा दिया. इस दौरान पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है. वहीं विधायक की मां के अंतिम संस्कार में भाजपा के कई बड़े नेताओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है.
अशर्फी अस्पताल में चल रहा था मां का इलाजःजानकारी के अनुसार दो दिन पहले ही विधायक ढुल्लू महतो ने अपनी मां को अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया था. वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं. पूर्व में भी इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज उनकी मां ने जिले के अशर्फी अस्पताल में अंतिम सांस ली.