झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: विधायक ढुल्लू महतो ने कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष को दी नसीहत, कहा- मंदिर में जपे कंठी मामला, धुल जाएंगे सारे पाप - धनबाद न्यूज

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने एक बार फिर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जलेश्वर महतो सबकुछ छोड़कर कंठी माला धारण कर लें.

Baghmara MLA Dhullu Mahato targeted State Working President of Congress Jaleshwar Mahato
Baghmara MLA Dhullu Mahato targeted State Working President of Congress Jaleshwar Mahato

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 31, 2023, 10:55 PM IST

ढुल्लू महतो, विधायक, बाघमारा

धनबादः कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने रामराज मंदिर में कंठी माला जपने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि जलेश्वर महतो विधायक बनने का सपना छोड़ दें. मंदिर में जाकर कंठी माला जपने से उनके सारे पाप धुल जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः विधायक ढुल्लू महतो का हेमंत सरकार पर सीधा हमला, कहा- सरकार के संरक्षण में BCCL के 90 फीसदी कोयले की हो रही लूट

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो कतरास स्टेशन पर पांच ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बयान दिया है. कतरास स्टेशन पर पांच ट्रेनों के ठहराव को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार और रेल मंत्री को बधाई दी है. इस दौरान उन्होंने कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो को रामराज मंदिर चिटाही धाम में कंठी माला जपने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि रामराज मंदिर में कंठी माला जपने और बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की शरण में जाने के बाद उसके सारे पाप धुल जाएंगे. उन्होंने कहा कि जलेश्वर महतो का विधायक बनने का सपना कभी पूरा नहीं हो सकेगा.

ढुल्लू महतो ने कहा कि जलेश्वर महतो इन दिनों कोयला चोरों के बीच चल रहे वर्चस्व की लड़ाई को लेकर मध्यस्थता करने जाते हैं. कोयला चोरी में उनका हिस्सा होता है. जलेश्वर महतो की उम्र अधिक हो चुकी है. जिस कारण वह अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. उन्होंने जितने पाप किए हैं, वह सारे पाप कंठी माला जपने से धुल जाएंगे. उन्हें रामराज मंदिर में जाकर प्रभु श्री राम की शरण में कंठी माला का जाप करना चाहिए. इसके साथ ही बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो को बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की शरण में जाने की नसीहत भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details