धनबादः लाखों की लागत से धनबाद नगर निगम क्षेत्र में जगह जगह लगाए गए वाटर एटीएम बेकार हो चुके हैं. भीषण गर्मी में छात्र और राहगीर प्यास से तड़प रहे हैं. दूसरी ओर नगर निगम आयुक्त वाटर एटीएम में तकनीकी खराबी होने का राग अलाप रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Water ATM In Giridih: गिरीडीह में वाटर एटीएम बनी शो-पीस, लागों को नहीं मिल रहा पानी
कोयलांचल में इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. खासकर शहर में पढ़ने वाले छात्र और आम लोगों को पीने का पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर लाखों की लागत से वाटर एटीएम लगाया गया है. मगर वह रखरखाव के कारण या तो बेकार और खराब पड़ा हुआ है. जिसकी वजह से शहर में भीषण गर्मी में छात्रों और राहगीरों को पीने के पानी के लिए हाथ में बोतल लेकर भटकना पड़ रहा है.
ऐसा ही हाल एटीएम नगर निगम कार्यालय मुख्य गेट के पास लगे वाटर एटीएम का है. इस वाटर एटीएम में पानी पीने के लिए लोग आ तो रहे हैं पर जैसे ही पैसे डालते हैं पानी नहीं निकलता और ना उनका पैसा उन्हें वापस मिलता है. आसपास में स्कूल कॉलेज और प्रमुख कार्यालय होने के कारण यहां पर लोगों की भीड़ हमेशा लगी रहती है. लेकिन यहां से पानी ना मिलने के कारण उन लोगों को काफी दूर-दूर तक भटकना पड़ता है या महंगे दाम देकर बोतल बंद पानी खरीदना पड़ता है.
वहीं पानी की तलाश में पहुंचे छात्र ने बताया कि मशीन में कभी कभी सिक्के डालते है तो पानी नहीं निकलता और पैसे भी वापस नहीं होता है. जिसके वजह पानी के लिए हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. छात्र लाइब्रेरी से यहां पर आते हैं पर उन्हें पानी नहीं मिलता है. वहीं निगम आयुक्त ने कहा कि वाटर एटीएम कहीं खराब नहीं है, कभी कभी टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण दिक्कत हो जाती है. तकनीकी खराबी के कारण एटीएम से पानी नहीं निकल रहा है, जल्द इसको ठीक करवा देंगे और पानी निशुल्क कर दिया जाएगा.