धनबाद:कोरोना के बढ़ते मरीजो के कारण अस्पतालो में बेड नही है. या यू कहे कि मरीजों के लिए अस्पताल की कमी हो गई है. लेकिन बीसीसीएल के उदासीनता के कारण अच्छा भला अस्पताल खंडहर में तब्दील हो रहा है. अस्पताल के संसाधन बेकार पड़े हुए है.
ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा- कब तक हर जिले में लग जाएगा ऑक्सीजन प्लांट
BCCL की उदासीनता से अस्पताल बन रहा खंडहर
भारत मिनी रत्न से संबोधित कोल कंपनी बीसीसीएल इन दिनों कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में अपना पूर्ण समर्थन नही दे रही है. बीसीसीएल प्रबंधन की उदासीनता के कारण जिले के कतरास स्थित तिलाटाड़ का खंहर में तब्दील होता जा रहा है. 30 बेडो वाला यह अस्पताल जर्जर हो रहा है. इसका प्रमाण खुद तस्वीरें बयां कर रही है. अस्पताल के बेड पर कुर्सी रखी जा रही है. इलाज के लिए उपयोग होने वाले संसाधन खराब हो रहे है. जिस ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए आज सरकार, प्रशासन, मरीज परेशान है वह ऑक्सिजन का सिलेंडर बाथरूम में फेंक कर रखा गया है. वह भी ऐसे समय मे जब मरीजो की संख्या हर दिन बढ़ रही है.