धनबाद: संकल्प यात्रा के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जिले के बाघमारा पोलो ग्राउंड पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले माथाबांध ग्राउंड से पोलो ग्राउंड तक जुलूस के साथ बाबूलाल मरांडी और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता पोलो ग्राउंड पहुंचे. जुलूस में महिलाओं की संख्या पुरुष कार्यकर्ता से अधिक रही.
धनबाद में बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा, कहा- हेमंत सोरेन ने आदिवासियों की जमीन पर किया कब्जा
अपने संकल्प यात्रा के दौरान बाबूलाल मरांडी धनबाद पहुंचे. यहां बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने उनका स्वागत किया. दोनों ने पोलो ग्राउंड से हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. Sankalp Yatra in Dhanbad.
Published : Oct 26, 2023, 8:49 PM IST
जनसभा में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि बाघमारा सहित पूरे जिले में अवैध कोयले का कारोबार जोरों पर है. इसके अलावा बालू और लोहा तस्करी भी की जा रही है. ढुल्लू महतो ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार और जिला प्रशासन के अलावा पुलिस की मिलीभगत से खनिज संपदा की खुलेआम लूट की जा रही है.
वहीं, कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि कोरोना काल के बाद से ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार 80 करोड़ जनता को मुफ्त पांच किलो राशन दे रही है, लेकिन झारखंड की जनता का दुर्भाग्य है कि यहां के लोगों को पांच किलो अनाज भी समय से नहीं मिल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि उस अनाज को भी मुख्यमंत्री बेच दे रहे हैं और अपनी तिजोरी भर रहे हैं.
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि आज की तारीख में जितनी जमीन हेमंत के पास है उतनी किसी के पास नहीं है. ये सभी जमीन आदिवासियों से ही लूटी हुई है. झारखंड में खनिज संपदा की लूट मची हुई है. पुलिस वसूली के काम में लगी हुई है. यही नहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आज जो भी अधिकारी लूट में लगे हुए हैं उन पर भाजपी की सरकार आने पर जांच कराएंगे. इसके अलावा सभी के काला धन को जब्त कर सरकारी खजाने में डाल आम जनों के हित के काम में लगाएंगे.