धनबाद: जिले में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को लेकर पुलिस एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही है. रणधीर वर्मा चौक समेत अन्य इलाकों में वाहन चेकिंग की जा रही है. चेकिंग के दौरान वाहनों में हथियार होने को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. अपराधियों के आशंकित चेहरे के भी पहचान पुलिस के कर रही है.
धनबाद में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस मुस्तैद, एंटी चेकिंग अभियान जारी
धनबाद में बढ़ते अपराध को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. जिले में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जगह-जगह पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है, साथ ही पुलिस अपराधियों की भी पहचान कर रही है.
जिले में पिछले दिनों बीजेपी नेता सतीश सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. मामले के अनुसंधान के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है. एसआईटी की टीम मामले की जांच में जुटी है. इसके साथ ही एक गुमनाम पत्र ने विधायक राज सिन्हा की जान को खतरा बताया था, जिसके बाद पुलिस के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिख रही है. ऑउटसोर्सिंग परियोजनाओं में भी वर्चस्व को लेकर गोलीबारी और बमबाजी की घटना हो रही है. पुलिस ऐसे घटनाओं से निपटने के लिए विशेष सतर्कता बरत रही है.