धनबादः बाघमारा स्थित चिटाही धाम रामराज मंदिर का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव सम्पन्न हो गया. इस बार बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो इसमें शामिल नहीं हो सके. जिसे लेकर मंदिर समिति ने दुख जताया. समिति ने राज्य सरकार पर षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया.
बता दें कि जिले के बाघमारा विधायक ढुलू महतो के गांव चिटाही स्थित रामराज मंदिर में प्रति वर्ष की तरह इस बार भी वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. 9 दिनों तक होने वाले यज्ञ को विधायक ढुल्लू महतो के जेल में बंद होने के कारण तीन दिनों में ही समाप्त कर दिया गया. रविवार को रामराज मंदिर समिति ने मंदिर परिसर में प्रेसवार्ता वार्षिकोत्सव में विधायक और मुख्य यजमान ढुल्लू महतो के नहीं होने पर दुख जताते हुए तीन दिवसीय यज्ञ संपन्न होने पर सभी का आभार जताया.
बता दें कि चिटाही धाम मंदिर के मुख्य संरक्षक बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो हैं. मंदिर के निर्माण में उनकी अहम भूमिका रही है. यही वजह है कि उनके नहीं होने से लोगों में थोड़ी नाराजगी है. मंदिर समिति ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए, सरकार पर निशाना साधा. उनका कहना था कि जब जब रामराज मंदिर में वार्षिकोत्सव का आयोजन होता है, सरकार षड्यंत्र रचने का काम करती है. पिछली बार भी यज्ञ में बाधा पहुंचाने का काम किया था. भगवान श्री राम सरकार को सद्बुद्धि दे.
बता दें कि वारंटी को छुड़ाने व पुलिस की वर्दी फाड़ने के मामले में न्यायालय के आदेश पर 9 जनवरी को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. पिछले दिनों मामले में हाई कोर्ट ने विधायक को जमानत दे दी है, लेकिन अन्य चार मामलों में पुलिस ने उन्हें रिमांड किया है. इन चारों में जब तक जमानत नही हो जाती तब तक उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा.