धनबाद: कोलांचल धनबाद के सदर अस्पताल में कार्यरत दो लैब टेक्नीशियन कल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य कर्मियों ने सुविधाओं के अभाव और सुरक्षा को लेकर आज सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और उन्होंने सुरक्षा के साथ-साथ स्वाब कलेक्शन, क्वॉरेंटाइन, बीमा किए जाने संबंधी कई प्रकार की मांग की.
सभी स्वास्थ्य कर्मी अभी भी सिविल सर्जन कार्यालय में डटे हुए हैं. बता दें कि सदर अस्पताल में स्वाब कलेक्शन कर रहे दो लैब टेक्नीशियन कल कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद धनबाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वाब कलेक्शन का कार्य उन मरीजों द्वारा नहीं किए जाने की बात कही गई थी, जिसको लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में ज्यादा उबाल है.
सदर में कार्यरत कर्मियों का कहना है कि उन्हें यहां पर रहने की भी कोई व्यवस्था नहीं दी गई है जिसके कारण वह प्रत्येक दिन घर जा रहे हैं और अपने घर वालों की जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं.