धनबादः जिले के तोपचाची थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती कुछ दिनों पहले घर से लापता हो गई. परिजन कई दिन से उसको तलाश रहे थे. इधर युवती महिला थाने पहुंच गई. इसके बाद ऐसी परिस्थिति बनी कि हर कोई सोचने पर मजबूर हो गया.
इलाहाबाद के युवक से प्रेम, मुंबई में शादी, धनबाद में अपनों की ठोकर, जानें अजब दास्तां - धनबाद में प्रेम की अजब दास्तां
धनबाद में प्रेम की अजब दास्तां सामने आई है. तोपचाची थाने की एक युवती जिसको परिजन कई दिनों से तलाश रहे थे. वह अचानक थाने पहुंची तो अजीब ओ गरीब हालात पैदा हो गए.
ऐसे शुरू हुआ इश्क
इसके बाद महिला थाना प्रभारी ने दोनों के परिजनों को थाने बुलाया और तोपचांची थाने से संपर्क साधा. महिला थाना प्रभारी ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन युवती के पिता शादी के लिए राजी नहीं हुए और उन्होंने युवती से अपने सारे संबंध तोड़ लिए हैं, जिसे लेकर पिता ने एक लिखित आवेदन महिला थाने में दे दिया है. इसके अनुसार आज के बाद से युवती से उनके परिजनों का कोई संबंध नहीं है. महिला थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के नानी का तोपचांची में ही घर है और वह वहां रहकर पढ़ाई करता था. इसी दौरान युवक और युवती में जान-पहचान हो गई. पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच पिछले 6 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके बाद दोनों ने यह कदम उठाया.