झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिस्टम की बेरुखी का शिकार बुजुर्ग महिला! बारिश में खुले आसमान के नीचे पूरा परिवार रहने को मजबूर - Babasaheb Ambedkar Widow Housing Scheme

धनबाद की रहने वाली बुजुर्ग विधवा महिला अल्काही देवी (Alkahi Devi) पिछले 15 साल से पीएम आवास योजना के प्रखंड कार्यालय(Block Office of PM Awas Yojana) का चक्कर लगा रही हैं. इस बार बारिश में मिट्टी का जर्जर घर(mud house) भी धराशायी हो गया.

Alkahi Devi in dhanbad is surviving hard without shelter
धनबाद: सिस्टम की बेरुखी का शिकार बुजुर्ग महिला, 15 साल से आवास के लिए परेशान पूरा परिवार

By

Published : Jul 27, 2021, 5:49 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 11:17 PM IST

धनबाद:सरकार की कल्याणकारी योजनाएं जरूरतमंदों के लिए बनाई तो जाती हैं, लेकिन इसका लाभ उन्हें नहीं मिल पाता है. जिले में रहने वाली बुजुर्ग विधवा महिला अल्काही देवी कई सालों से पीएम आवास योजना के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं, लेकिन उसे आज तक आवास नसीब नहीं हुआ. अब हाल में हुई बारिश में उसका मिट्टी का जर्जर घर भी ध्वस्त हो गया.

इसे भी पढ़ें- गरीबों को PM आवास नहीं मिलने के मामले में हुई सुनवाई, हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

तोपंचांची प्रखंड के तातरी पंचायत में रहने वाली विधवा बुजुर्ग महिला अल्काही देवी का पूरा परिवार सिस्टम की बेरुखी का शिकार है. अल्काही देवी दूसरों के घरों में बर्तन धोने का काम करती है. बेटा बुधन दास दिहाड़ी मजदूर है, जिससे इसके पूरे परिवार का भरण पोषण होता है. सालों से पूरा परिवार मिट्टी के बने जर्जर आवास में रह रहे थे. लेकिन इस बार वो भी छिन गया. शनिवार की रात अचानक पूरा घर धराशायी हो गया. गनीमत रही की किसी की जान नहीं गई. समय रहते सभी जर्जर घर से बाहर आ गए थे.
देखें पूरी खबर

खुले में रहने को मजबूर परिवार

अब परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. ऐसा नहीं है कि इन्होंने पहले सरकार से जर्जर आवास के बारे में जिक्र नहीं किया. अल्काही देवी और उसके बेटे ने पीएम आवास योजना के लिए मुखिया से लेकर प्रखंड कार्यालय तक का चक्कर लगाया, लेकिन 15 साल तक चक्कर लगाने के बाद भी इन्हें सरकार की तरफ से एक पक्का मकान तक नहीं मुहैया कराया गया.

खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर परिवार

नहीं मिल पाया पीएम आवास योजना का लाभ

पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दुर्योधन महतो(Panchayat head representative Duryodhana Mahto) अल्काही देवी की जीवनशैली से वाकिफ हैं. उनका कहना है कि वो दूसरों के घरों में चूल्हा-चौका कर जीवन यापन करती हैं. राशन कार्ड में भी पूरे परिवार का नाम नहीं है, जिससे सरकार की ओर से दिया जाने वाला राशन भी उसे कम ही मिलता है. उनके पास अपनी कोई जमीन नहीं है. पीएम आवास योजना के लिए अल्काही और उसके बेटे ने आवेदन दिया था, लेकिन नॉर्म्स को पूरा नहीं कर पाने के कारण उनका पीएम आवास की सूची में नाम नहीं आ पाया.



क्या बोले तोपंचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी?
वहीं, मामले को लेकर जब तोपंचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी(Topanchanchi Block Development Officer) से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. विधवा प्रमाण पत्र की जांच के बाद बाबा साहेब अंबेडकर विधवा आवास योजना(Babasaheb Ambedkar Widow Housing Scheme) का लाभ उन्हें दिया जाएगा. जल्द ही पूरे दस्तावेज की जांच कर उन्हें आवास योजना से लाभान्वित किया जाएगा.

Last Updated : Jul 27, 2021, 11:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details