धनबाद:झरिया के मातृ सदन में चार दिन पहले जन्मे एक नवजात की मौत हो गई. घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. जिसके बाद अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने बच्चे की देखभाल में अस्पताल के इंचार्ज और नर्स के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है.
धनबाद: नवजात की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप - धनबाद में नवजात शिशु की मौत
धनबाद जिले में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों की तरफ से अस्पताल के इंचार्ज और नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है. वहीं पूरे मामले में अस्पताल की तरफ से कोई बात नहीं कही गई है.
नवजात की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा
इसे भी पढ़ें-बोकारो में नशे का सौदागर गिरफ्तार, महिला सरगना समेत पांच आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
नवजात की मौत
चार दिन बाद अचानक उस नवजात की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया. परिजनों ने नर्स के ऊपर बच्चे की देखभाल में लापरवाही का आरोप लगाया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. इधर, अस्पताल प्रबंधन ने मामले को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार किया है.