धनबाद:चिरकुंडा चेकपोस्ट और एनएच-2 चेक पोस्ट पर आज से सुबह 7:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक कोरोना जांच की जाएगी. साथ ही धनबाद रेलवे स्टेशन पर तीन पाली में चौबीसों घंटे कोरोना जांच की जाएगी.
धनबाद रेलवे स्टेशन
इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने बताया कि आने वाला समय त्योहारों का है. ऐसे में प्रबल संभावना है कि पड़ोसी जिला एवं अन्य राज्यों से लोगों के धनबाद जिले में आवागमन में बढ़ोतरी होगी. इसी प्रकार से रेलवे के आवागमन के कारण धनबाद रेलवे स्टेशन पर भी लोगों के आवागमन में बढ़ोतरी होगी.
इसे भी पढ़ें-15 अक्टूबर से चलेगी शताब्दी स्पेशल ट्रेन, जानें समय सारिणी
धनबाद: त्यौहार को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, बॉर्डर और स्टेशन पर होगी निरंतर कोरोना जांच - धनबाद में कोरोना जांच
धनबाद जिले में त्यौहार को लेकर प्रशासन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसके तहत बॉर्डर और स्टेशनों पर निरंतर कोरोना वायरस जांच की जा रही है.
विशेष दिशा-निर्देश जारी
उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारत सरकार और झारखंड सरकार ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर और कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए दुर्गा पूजा और अन्य त्यौहारों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसलिए 13 अक्टूबर से दोनों चेक पोस्ट पर सुबह 7:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक जिले में सड़क मार्ग से आने वाले लोगों की जांच की जाएगी. साथ ही रेल मार्ग से आने वाले लोगों के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन पर तीन पाली में चौबीसों घंटे कोरोना जांच की जाएगी.