धनबादः 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन धनबाद में प्रस्तावित है. इस दौरान पीएम मोदी सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव का झारखंड में चुनाव प्रचार का बिगुल फूकेंगे. उनके प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन रेस है.
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए शनिवार की देर शाम डीसी वरुण रंजन, एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन सहित प्रशासनिक और पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने सिंदरी का दौरा किया. जिला प्रशासन की टीम ने हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) सिंदरी के हैलीपैड, कल्याण केन्द्र और बलियापुर हवाई पट्टी का दौरा कर जायजा लिया. वहीं डीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन और हर्ल सिंदरी के उद्घाटन को लेकर सिंदरी के विभिन्न प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण कर स्थान को चिन्हित किया जा रहा है. साथ ही हर्ल प्लांट की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है
बता दें कि पीएम मोदी ने सिंदरी हर्ल कारखाना का शिलान्यास साल 2018 में किया था. सिंदरी स्थित हवाई पट्टी से उनके द्वारा ऑनलाइन शिलान्यास किया गया था. शिलान्यास हुए पांच साल बीत गए, इस दौरान हर्ल कारखाना में उत्पादन भी शुरू हो चुका है, लेकिन अब तक इसका विधिवत उद्घाटन नहीं हो सका है. पीएम मोदी के हाथों ही हर्ल कारखाना के उद्घाटन की प्रबल संभावना है. जिसे लेकर प्रस्तावित स्थलों का जिला प्रशासन की टीम ने निरीक्षण किया है.