झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना मरीज मिलने के बाद धनबाद प्रशासन सख्त, सड़कों पर दिखे सिटी एसपी, लोगों का काटा चालान

धनबाद में कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है. बंगाल से सटे बॉर्डर इलाके में कोरोना मरीज की पुष्टि हो चुकी है. जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और जांच तेज हो गई है. धनबाद की सड़कों पर सिटी एसपी खुद सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए दिखे.

कोरोना मरीज मिलने के बाद धनबाद प्रशासन हुआ सख्त, सड़कों पर दिखे सिटी एसपी, लोगों का काटा चालान
जांच करते सीटी एसपी

By

Published : Apr 17, 2020, 5:18 PM IST

धनबाद: पूरे विश्व में कोरोना का कहर है. झारखंड में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. धनबाद भी अछूता नहीं रह गया है. धनबाद के पश्चिम बंगाल से सटे बॉर्डर इलाके में कोरोना मरीज की पुष्टि हो चुकी है. जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. इलाके में कर्फ्यू लगा दी गई है. साथ ही साथ पूरे जिले में भी जांच तेज हो गई है.

कोरोना मरीज मिलने के बाद धनबाद प्रशासन हुआ सख्त, सड़कों पर दिखे सिटी एसपी, लोगों का काटा चालान
बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की पुष्टि के बाद आज धनबाद की सड़कों पर सिटी एसपी खुद सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए दिखे. सड़कों पर जरूरतमंद लोगों को उन्होंने चूड़ा और गुड़ भी दिया, साथ ही सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्ती भी दिखाई. बेवजह सड़कों पर निकली गाड़ियों की जांच खुद सिटी एसपी के नेतृत्व में की जा रही है. बेवजह घूम रहे कई लोगों का चालान भी काटा गया.

जिले में कल ही बिहार की एक प्रेस लिखकर चल रही चारपहिया वाहन मालिक पर कार्रवाई की गई थी. वहीं आज प्रेस लिखकर मोटरसाइकिल में कुछ लोग चल रहे थे, उनके ऊपर भी आज पुलिस ने कार्रवाई की है. धनबाद पुलिस ने बेवजह सड़कों पर धनबाद वासियों से न निकलने की अपील की है. वहीं अब अपील को नकार कर जो लोग सड़कों पर बेवजह निकल रहे हैं, उनके खिलाफ धनबाद पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details