धनबाद: जिले में कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है. रोजाना दो-चार नये संक्रमित मरीज (Infected Patients) मिल रहे हैं. रविवार को भी जिले में छह कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके बावजूद जारी गाइडलाइन का लोग पालन नहीं कर रहे हैं. लोगों की लापरवाही को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से उड़नदस्ता टीम (Flying squad) तैयार की गई है, जो सड़कों पर घूमती रहेगी. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन (Corona guidelines) का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंःराष्ट्रीय बीच कुश्ती के लिए झारखंड महिला और पुरुष टीम का चयन, 70 खिलाड़ियों ने लिया भाग
कोयलांचल में कोरोना गाइडलाइन का पालन ना के बराबर हो रहा है. इससे जिला प्रशासन चिंतित है. जिले में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो. इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अब उड़नदस्ता टीम गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों को गोविंदपुर स्थित JAP-3 कैंप ले जाएगी, जहां कोरोना जांच की जाएगी. इसके साथ ही शाम पांच बजे के बाद उन्हें छोड़ा जाएगा.
दुकानों को किया जाएगा सील