धनबाद:कोयलांचल में अवैध बालू का उत्खनन और काला कारोबार जारी है. प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में अवैध बालू का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि प्रशासन लगातार अवैध बालू लदे ट्रक, 407 वाहन और ट्रैक्टर को जब्त भी कर रही है. इसके बाद भी बालू माफिया पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.
अवैध बालू लदे वाहन जब्त
बता दें कि धनबाद के कई इलाकों में जिला प्रशासन लगातार अवैध बालू लदे गाड़ियों को जब्त कर रही है. बीते दिनों निरसा में भी भारी मात्रा में अवैध बालू लदे वाहनों को पुलिस ने जब्त किया था. वहीं शनिवार को भी सुबह-सुबह धनबाद के एसडीएम राज महेश्वरम के नेतृत्व में अवैध बालू लदे लगभग 20 वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है.
ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में दो की मौत, ट्रक की चपेट में आने से हुआ हादसा
वाहनों से कागजात की मांग
प्रशासन की तरफ से पकड़े गए सभी वहनों से कागजात की मांग की जा रही है. इस बारे मे धनबाद एसडीएम ने बताया कि सभी पकड़े गए वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. धनबाद एसडीएम ने बताया कि अवैध बालू के कारोबार को जिला प्रशासन किसी भी कीमत में नहीं चलने देगी.