धनबाद:न्यायालय ने मंगलवार को एक दोषी को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. एक तरफा प्यार में आशिक ने एक नाबालिग की निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी. हालांकि डेढ़ साल बाद आज आए फैसले में माननीय न्यायलय ने उम्रकैद कि सजा सुनाई है. वहीं पीड़ित के पिता ने बताया कि वह इस न्याय से संतुष्ट नहीं है वो अपील में जाएंगे और अपराधी को फांसी दिलाने की मांग करेंगे.
2017 का है मामला
बता दें कि धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में एकतरफा प्यार में नाबालिग की निर्मम तरीके से हत्या करने के मामले में मंलगवार को धनबाद एडीजे तृतीय राजीव कुमार सिन्हा कि अदालत ने यह सजा सुनाई है. ये मामला 29 सितंबर 2017 को आधी रात को सजायाफ्ता सुलेख ने घर में घुसकर नाबालिग लड़की की पहले हाथ कि नस काट दी उसके बाद उसे कुल्हाड़ी से कई हिस्सों में काट दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद जब आरोपी भागने के फिराक मे था तभी घरवाले और पड़ोसियों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौपा था.