झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दहेज प्रताड़ना का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, महिला थाने में दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट - दहेज प्रताड़ना

दहेज प्रताड़ना के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी जाफर आलम को धनबाद पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ नवंबर 2020 में महिला थाना में उसकी पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

Accused of dowry harassment arrested from Delhi
दहेज प्रताड़ना का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

By

Published : Mar 21, 2021, 8:12 AM IST

धनबादःदहेज प्रताड़ना के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी जाफर आलम को धनबाद पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ नवंबर 2020 में महिला थाना में उसकी पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. तभी से आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर था.

ये भी पढ़ें-विश्व गोरैया दिवसः घर-आंगन में चहचहाने वाली घरेलू चिड़िया, कहां खो गयी?

पुलिस के मुताबिक केंदुआडीह की रहनेवाली अंजुम खातून का निकाह साल 2014 अप्रैल में निरसा में रहनेवाले जहांगीर आलम से हुआ था. निकाह के बाद जाफर के साथ वह दिल्ली में रह रही थी. आरोप है कि इस बीच उसे दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. अंजुम ने बताया कि वह लॉकडाउन के दौरान किसी तरह अपने मायके केंदुआडीह पहंची. इसके बाद पति के खिलाफ महिला थाना में दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details