धनबाद:आईआईटी-आइएसएम के 214 छात्रों को टर्मिनेट किए जाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कड़ी निंदा व्यक्त की है. एबीवीपी के वरिष्ठ नेता शरत पांडेय ने इसे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया है. उन्होंने आईएसएम प्रबंधन से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की है.
IIT-ISM के छात्रों पर हुई कार्रवाई की ABVP ने की निंदा, कहा- पुनर्विचार करें प्रबंधन - एबीवीपी खबरें
धनबाद आईआईटी-आइएसएम के 214 छात्रों को टर्मिनेट किया गया है. एबीवीपी ने इसकी कड़ी निंदा की है और आईएसएम प्रबंधन से इस पर पुनर्विचार करने की मांग की है.
IIT-ISM के छात्रों पर हुई कार्रवाई की ABVP ने की निंदा
ये भी पढ़ें-बिहार-यूपी को जोड़ेगा कोइलवर पुल, बिहार में 30 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स : गडकरी
एबीवीपी के वरिष्ठ नेता शरत पांडेय ने कहा कि आईएसएम प्रबंधन को छात्रों के साथ खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है. एक बार इस पर विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि एक छात्र नेता होने के नाते वह इसका विरोध करते हैं और आईएसएम प्रबंधन से मांग करते हैं कि इस पर एक बार फिर से विचार करें.